Sunday , June 2 2024
Breaking News

Stock Market Crash: सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक गिरा, निफ्टी 16500 के नीचे

Stock Market Crash: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  आज शेयर बाजार में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दोनों सूचकांक तेज गिरावट के साथ खुले हैं। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स जहां एक तरफ 736 अंक की गिरावट के साथ 54,966 पर खुला, वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी इंडेक्स 231 अंक की गिरावट के साथ 16,452 स्तर पर खुला।

अधिकांश शेयर लाल निशान पर खुले

जैसे ही शेयर बाजार खुल तो करीब 387 शेयरों में तेजी आई है, 1643 शेयरों में गिरावट आई है और 78 शेयरों में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। फिलहाल सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूट चुका है। वहीं एक दिन पहले कारोबारी सत्र मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था। 517 अंक ऊपर खुलने के बाद सेंसेक्स आखिरकार 33 अंक की बढ़त के साथ 55,702 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 157 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करना शुरू किया था, लेकिन कारोबार के अंत में यह महज 5 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ था।

बुधवार को भी शेयर बाजार में आई थी गिरावट
बुधवार को भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और निवेशकों को एक झटके में 6.27 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। गौरतलब है कि बुधवार को शेयर बाजार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ था, लेकिन RBI की अचानक हुई बैठक और रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के फैसले के बाद बाजार में अचानक से अफरा-तफरी मच गई और 30 शेयरों में तेजी आई।

About rishi pandit

Check Also

चुनावी नतीजे से पहले GST पर गुड न्यूज: देश का ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये हो गया

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। इससे पहले मई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *